Saturday, July 30, 2011

असुरक्षित नॉएडा-पहली किस्त

नॉएडा का मतलब नो आइडिया। इस हाई टेक शहर में आइडिया कितना भी जोरदार हो, वह लागू नहीं हो पाता। यही वजह है कि यहाँ अच्छी खासी तकनीक का बैंड बज रहा है, और यही बताने के लिए एक सच्ची कहानी सुना रहा हूँ ।
28 जुलाई को सेक्टर 12 के बी ब्लाक में एक मारुती वैन से उसका इसिएम-इंजिन कंट्रोल मोड्यूल- चोरी हो गया। वह भी सुरक्षा गार्ड के होते हुए। अब उसके मालिक ठहरे पत्रकार। समय उनके पास था नहीं कि थाने में एफ आई आर दर्ज कराने जा पायें। सोचा तकनीक का सहारा लेते हैं । फिर क्या था, उन्होंने झट गूगल पर सर्च मारा और नॉएडा पुलिस की वेब साईट खुल गई। जब एफ आई आर का आप्सन दिखा तो राहत की सांस ली। उन्होंने आन लाइन शिकायत दर्ज करा दी। उसकी पुष्टि भी मेल से उन्हें मिल गई। जब सेक्टर 24 थाने में अगले दिन कार्रवाई के बारे में पता करने गए तो वहां पूछा गया कि आन लाइन कौन सी चिड़िया होती है। जब मेल का प्रिंट दिया तो उसे आँख फाड़ कर देखा जाने लगा। पुलिस वालों ने कहा, अरे ----एफ आई आर दर्ज हो गया और हमें पता भी नहीं चला। कथा जारी रहेगी ------बाकी अगली किस्त में --------